मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपीनाथ मुंडे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री मुंडे का तीन जून की सुबह नई दिल्ली में त्रासदपूर्ण सड़क दुर्घटना में निधन हो गया । वे 64 वर्ष के थे।
श्री चौहान ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्री मुंडे का असमय निधन देश और पार्टी के लिये गहरा आघात है। देश ने विकास के लिये समर्पित एक प्रतिभा संपन्न, कर्मठ, जुझारू और लोक हित के मुद्दों के प्रति संवेदनशील नेता खो दिया है।
श्री चौहान ने कहा कि श्री मुंडे महाराष्ट्र की राजनीति के शीर्ष पुरुष थे। श्री चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजन को यह गहन दु:ख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।