मुख्यमंत्री श्री चौहान पहुँचे शाजापुर और धार के ओला पीड़ित किसानों के बीच

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश के ओला प्रभावित क्षेत्र का लगातार दौरा कर किसानों को ढाँढस बंधा रहे हैं। उनका कहना है कि भले ही विकास कार्यों और अन्य खर्चों में कटौती करना पड़े, किसानों के नुकसान की भरपाई की जायेगी। श्री चौहान ने आज धार और शाजापुर जिलों के ओला प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा किया।

श्री चौहान ने धार जिला मुख्यालय में किसानों, जन-प्रतिनिधियों तथा जिला प्रशासन से जिले में वर्षा तथा ओला वृष्टि से हुई तबाही की जानकारी ली। यहाँ से उन्होंने धरावरा, देदला, रतवा, पाड़लिया ग्रामों के खेतों में जाकर फसलों की हालत देखी। वे शाजापुर जिले के कालापीपल विकासखण्ड के ग्राम रनायल तथा भीलखेड़ी भी गये।

श्री चौहान ने किसानों से कहा कि पूरे प्रदेश में ओला वृष्टि से भारी तबाही हुई है। किसानों की पकी फसल घर आने से ठीक पहले नष्ट हो गयी। उन्होंने राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसानों को इस असाधारण संकट से पार ले जायेंगे। किसान चिंता न करें। हर गाँव और हर खेत का पूरी पारदर्शिता से सर्वेक्षण होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा सर्वे कार्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो जिले के अधिकारी जिम्मेदार होगे। उन्होंने कहा कि किसानों को प्राकृतिक आपदा से नुकसान के मामले में राहत राशि के साथ फसल बीमा योजना का लाभ दिलवाने का प्रयास किया जाएगाजिससे उनके नुकसान की भरपाई हो सकेगी।

श्री चौहान ने बताया कि फसलों की 50 प्रतिशत से अधिक क्षति को पूर्ण क्षति मानकर 15 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर सहायता दी जायेगी। ऐसे किसानों की बेटियों की शादी अथवा निकाह पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ देते हुए 25 हजार रुपये दिये जायेंगे। ऐसे किसानों को एक रुपये किलो गेहूँ और एक रूपये किलो चावल उपलब्ध करवाया जायेगा। ओला वृष्टि से 25 से 50 प्रतिशत नुकसान होने पर भी राहत राशि दी जायेगी। फल-फूल, सब्जी की फसलों की क्षति का भी आंकलन कर किसानों को सहायता दी जायेगी। अगली फसल के लिये खाद, बीज की व्यवस्था की जायेगी। पशुधन की क्षति और घर-द्वार की नुकसानी का भी मुआवजा दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों से चालू वर्ष में कर्ज वसूली को स्थगित रखने का निर्णय लिया है तथा इस अवधि के कर्ज के ब्याज का भुगतान भी राज्य सरकार करेगी। श्री चौहान ने जिला प्रशासन को पूरी तत्परता और सजगता से किसानों की मदद में जुटने के निर्देश दिये।