यहां शराब में भी आती है दूध की महक !

0

इमालवा – रायसेन । शराब भले ही दुर्गंध के लिए बदनाम है, लेकिन मध्यप्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय से लगभग 110 किलोमीटर दूर बरेली तहसील के सिलवाह में ब्रह्मचारी दादा की समाधि पर दुधुआ कहकर शराब चढ़ाने पर उसमें दूध की महक आने लगती है।

सूत्रों के अनुसार करीब सौ साल पहले बाहर से आकर यहां रह रहे ब्रहृमचारी दादा ने इस स्थान पर जीवित समाधि ली थी। बड़े-बूढ़े किस्सा सुनाते थे कि दादा को कोई शराब देता था तो वह दूध में बदल जाती थी।
उन्होंने समाधि से पहले ही बता दिया था कि इस स्थान पर पीपल का पेड़ उगेगा और शराब में से दूध की महक आएगी। तब से अंचल के लोग अपनी कामनाओं की पूर्ति के लिए यहां शराब चढ़ाते हैं।
खास बात यह भी है कि इस गांव में शराब को दुधुआ कहा जाता है। क्योंकि दादा की समाधि पर इसमें से दूध की ही महक आती है।