‘रेखा अमिताभ को तो रिझा सकती हैं लेकिन वोटर नहीं’

0

हमेशा विवादास्पद बयान देने वाले भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फ‌िर एक अजीब बयान दिया है। विजयवर्गीय ने रेखा और सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधा है।

मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि फिल्म अभिनेत्री रेखा और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भले ही भीड जुटा लें, लेकिन वे किसी दल के लिए वोट नहीं बटोर सकते हैं।

विजयवर्गीय ने चुनावों के दौरान कांग्रेस के ल‌िए रेखा और सचिन द्वारा प्रचार करने के सवाल पर कहा कि रेखा अभिनेता अमिताभ बच्चन को तो प्रभावित कर सकती हैं लेकिन वोट नहीं जुटा सकतीं।

रेखा के साथ सचिन तेंदुलकर पर भी हमला बोलते हुए आगे सचिन भी बल्ले से तो रन बना सकते हैं लेकिन वे वोट नहीं जुटा सकते हैं। 

कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने कल यहां पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा था कि रेखा और सचिन तेंदुलकर कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनावों के दौरान प्रचार करेंगे। 

विजयवर्गीय ने इन स्टार प्रचारकों को नाइट लैंप की संज्ञा भी दी।

विजयवर्गीय अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने चुनाव आयोग और आदर्श आचार संहिता को लेकर भी विवादित बयान दिया था और इसके बाद वह बैकफुट पर आ गए थे।