भोपाल। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन राव भागवत 25-26 मई को राजधानी प्रवास पर रहेंगे। भोपाल में चल रहे द्वितीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग में शामिल स्वयंसेवकों को वह संबोधित करेंगे एवं संघ के काम काज को ब़़ढाने के लिए टिप्स देंगे। हर साल आयोजित होने वाले इस शिविर में मध्यप्रदेश-छत्तीसग़़ढ प्रांत के करीब 500 स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण चल रहा है।
शारदा विहार आवासीय विद्यालय में चल रहे इस वर्ग का समापन 7 जून को होगा। तीन सप्ताह के इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में संघ के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी स्वयं सेवकों को उद्बोधन देने आएंगे।