सीएम और अफसर करेंगे दक्षिण अफ्रीका की सैर

0

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और लगभग एक दर्जन अफसर 7 जून से दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रहे हैं। इस टीम के अधिकांश सदस्य परिवार के साथ जाएंगे। वैसे, अधिकांश अफसर परिवार का खर्च खुद उठाएंगे। मुख्यमंत्री जोहांसबर्ग में निवेशकों से बातचीत करेंगे, साथ ही प्रदेश में अक्टूबर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी देंगे। विदेश यात्रा का खर्च उद्योग विभाग और ट्रायफेक उठाएगा। यात्रा के इस प्रस्ताव को सरकार ने औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है।

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री चौहान सपरिवार 6 जून को भोपाल से रवाना होंगे। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले दक्षिण अफ्रीका के हाई कमिश्नर, डिप्टी हाई कमिश्नर और वहां के आर्थिक मामलों के मंत्री प्रदेश के दौरे पर आए थे तो उन्होंने मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया था। मुख्यमंत्री वहां इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलाजी के क्षेत्र में हुए काम को भी देखेंगे, साथ ही इस क्षेत्र में काम करने वाले उद्योगपतियों से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश में निवेश करने का न्यौता भी देंगे। सीएम जोहांसबर्ग में निवेशकों को संबोधित भी करेंगे और उन्हें अक्टूबर में इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टस मीट में शामिल होने का निमंत्रण भी देंगे। सीएम के साथ वाणिज्य और उद्योग विभाग की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी शामिल होंगी।

परिवार सहित जाएंगे अफसर भी:

उद्योग विभाग और मप्र ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन कॉरपोरेशन ट्रायफेक के खर्च पर हो रही इस यात्रा में विभिन्न विभागों के अफसर भी जाएंगे। इनमें मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ प्रमुख सचिव एस के मिश्रा, उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान, खनिज साधन विभाग के सचिव अजातशत्रु, मप्र रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी विवेक अग्रवाल, ट्रायफेक एमडी अण भट्ट, मप्र औद्योगिक केंद्र विकास निगम के एमडी जेएन व्यास पर्यटन विकास निगम के एमडी राघवेंद्र सिंह भी शामिल हैं। बताया जाता है कि ज्यादातर अधिकारी अपने परिवार को भी व्यक्तिगत खर्च पर यात्रा में ले जा रहे हैं।