इमालवा – भोपाल | बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अगले जन्म में पत्रकार बनना चाहते हैं ताकि वह परिणाम की परवाह किए बगैर बिना किसी डर के अपनी बात रख सकें।अमिताभ ने अपने ट्विटर अकांउट पर पोस्ट किया, मैं अगले जन्म में निश्चित रूप से पत्रकार बनना चाहता हूं ताकि मैं अंजाम की परवाह न करते हुए बिना किसी डर के अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकूं। 70 वर्षीय अमिताभ प्रकाश झा की राजनीतिक थ्रिलर सत्याग्रह – डेमोक्रेसी अंडर फायर के लिए भोपाल में शूटिंग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, प्रकाश झा जिस तेजी से फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, वह आश्चर्यजनक है लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपने काम के बारे में अच्छी तरह जानते हैं। प्रकाश झा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ के अलावा फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल और मनोज बाजपेयी भी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं।