इमालवा – भोपाल | आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के सामने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों से निपटना भले आसान हो सकता है लेकिन आयकर अधिकारियों से बचना बेहद मुश्किल रहेगा | चुनाव में उपयोग किये जाने वाले कालेधन पर नज़र रखने के लिए आयकर विभाग ने एक नियंत्रणकक्ष बना दिया है | भोपाल स्थित आयकर भवन में स्थापित इस कक्ष में चौबीसों घंटे कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है |
आयकर विभाग के सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार विभाग ने कालेधन की सूचना देने के लिए कल से एक ‘टोल फ्री नम्बर’ 18002337600 भी शुरू किया है. इस नंबर पर किसी प्रकार के कालेधन, सोना सहित अन्य धनराशि की गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी जा सकती है.
इसके अलावा प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को कपड़े, रुपए बांटे जाने के अलावा चुनाव खर्च से संबंधित जानकारी की भी सूचना इस नम्बर पर दी जा सकती है. इसके अलावा विभाग द्वारा भोपाल, इंदौर (मध्य प्रदेश) और रायपुर (छत्तीसगढ़) में ‘एयर इंटेलीजेंस यूनिट’ लगाई गई है. निजी हेलीकॉप्टर जहां भी उतरेंगे, उसकी सूचना चौबीस घंटे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी को देनी पड़ेगी.
जहां चुनाव प्रचार के लिए नेताओं के हेलीकॉप्टर उतरेंगे, वहां भी ‘एयर इंटेलीजेंस यूनिट’ तैनात की जाएगी, जिससे कालेधन की खेप के परिवहन के संबंध में जानकारी ली जा सके. हालांकि इन स्थानों पर पुलिस के ही अधिकारियों के माध्यम से हेलीकॉप्टर से उतरने वाले लोगों की तलाशी ली जाएगी. इस दौरान एक लाख रुपए से अधिक और सोना सहित अन्य कीमती वस्तु मिलने पर इसकी सूचना आयकर टीम को दी जाएगी.
मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश के सभी 51 जिलों और छत्तीसगढ़ के 27 में से 15 जिलों में टीमों को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.
अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार ऐसा हो रहा है, जब आयकर विभाग की टीम पूरे दो महीने तक संबंधित क्षेत्र में ही रहकर एक-एक क्षेत्र एवं मामलों पर नजर रखेगी. निर्वाचन आयोग के साथ ही आयकर विभाग ने भी विधानसभा चुनावों के लिए जबर्दस्त तैयारी की है.