ईसबगोल की नुकसानी पर 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मिलेगी राहत

0

इमालवा – भोपाल | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब किसानों को ईसबगोल, प्याज, आलू, लहसुन और जीरा की नुकसानी पर 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से राहत दी जायेगी। इस संबंध में हाल ही में आरबीसी के प्रावधानों में संशोधन किया गया है। श्री चौहान ने आज नीमच जिले के गाँव सावन में ओला-वृष्टि से ईसबगोल की फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार उन्हें हर-संभव सहायता देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा पीड़ित किसानों की कर्ज वसूली स्थगित की जायेगी और अल्पावधि ऋण को मध्यावधि में बदल दिया जायेगा। उसमें से सिर्फ मूलधन ही किसानों से लिया जायेगा और ब्याज सरकार वहन करेगी। प्रभावित किसानों को बिजली का मूल बिल अगले पाँच वर्ष में भरना होगा, जबकि सरचार्ज पहले ही माफ किया जा चुका है। अगली फसल के लिये उन्हें डिफाल्टर नहीं माना जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि ओले से फसलों को नुकसान का सही-सही आकलन किया जाये और हर प्रकरण पर पूरी सहानुभूति के साथ विचार कर अधिकतम राहत राशि दी जाये।

मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम, विधायक श्री ओमप्रकाश सकलेचा, संबंधित अधिकारी, अन्य जन-प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।