इमालवा – भोपाल |भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर एवं प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने होलिकोत्सव के अवसर पर जन-जन की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना करते हुए पर्व को आनंदपूर्वक मनाने का आग्रह किया है। उन्होनें कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि 28, 29 एवं 30 मार्च को मंडलश: होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित कर सभी को पर्व के आनंद से आल्हादित करें।
तोमर ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि होली का पर्व भारत की सनातन उत्सवी परंपरा का गीत है और सभी इसके आनंद से आल्हादित होंगे। होली पर्व सत्य की असत्य पर विजय भी है। नये धान्य का स्वागत है और प्रकृति के सौन्दर्य का अवगाहन करते हुए इस उत्सव में सब के मन मिलते है। आनंद में एकाकार होकर भेदभाव, गिले-शिकवे भूल जाते है। होली-मिलन के उत्सव में सभी का गले मिलकर स्वागत करें और स्नेह के बंधन से आबद्ध करें।
अरविन्द मेनन ने कहा कि उत्सव की मस्ती आपसी सौहार्द, भाई-चारे और सम्मान में है। होली के आनंद में भी शालीनता को आभूषण की तरह बनाये रखकर मेल-जोल, मेल-मिलाप की चिरस्थायी छाप मानस पर अंकित करें। उन्होनें प्रदेशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी।