एक नवंबर से प्रारंभ होगा नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य

0

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य अधिसूचना जारी होने के साथ एक नवंबर से प्रारंभ होगा। सभी जिलों में इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है। नामांकन पत्र दाखिल किए जाने वाले नियत स्थानों की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर द्वारा अपने क्षेत्र की जनता को दे दी गई है। प्रदेश में इस बार 230 विधानसभा क्षेत्र के लिए आर.ओ. (रिटर्निंग आफिसर) नियुक्त किए गए हैं। इनकी सहायता के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 2 असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर भी नियुक्त किए गए हैं।

अधिसूचना जारी होने के साथ ही एक नवंबर से प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 8 नवंबर नियत की गई है। दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जाँच का कार्य 9 नवंबर को किया जाएगा। नामांकन पत्र 11 नवंबर तक वापस लिए जा सकेंगे।

आचरण संहिता के उल्लंघन की 349 शिकायत प्राप्त हुईं
 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के संबंध में जिलों से अब तक 349 शिकायत प्राप्त हुई हैं। अधिकांश शिकायतों को आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी/कलेक्टर को भेजा गया है, जबकि कुछ शिकायतों में भारत निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन चाहा गया है। आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सर्वाधिक 72 शिकायत भोपाल जिले से हुईं हैं। रीवा जिले से 35, उज्जैन से 24, इंदौर से 21, जबलपुर से 14, सतना, ग्वालियर, बैतूल से 12-12, विदिशा से 11, भिण्ड, शिवपुरी से 9-9, मुरैना से 8, दतिया, छतरपुर, कटनी, होशंगाबाद से 7-7, सागर, देवास से 6-6, शहडोल, रायसेन, सीहोर, रतलाम से 5-5, पन्ना, छिन्दवाड़ा, खरगोन, मंदसौर से 4-4, गुना, अशोक नगर, सीधी, मण्डला, सिवनी, हरदा से 3-3, बालाघाट, राजगढ़, शाजापुर, बुरहानपुर से 2-2 तथा टीकमगढ़, दमोह, सिंगरौली, डिण्डौरी, खण्डवा, झाबुआ, धार और नीमच से 1-1 शिकायत प्राप्त हुईं हैं।