एसआइटी करेगी मुरैना मामले की जांच, शिवराज ने दिए आदेश

0

मध्य प्रदेश के मुरैना में सिपाही की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले पर गंभीर प्रदेश सरकार ने इसकी जांच एसआईटी के हवाले कर दी है। इसके अलावा सिपाही के परिजनों को 11 लाख रुपये मुआवजा देने का भी ऐलान किया गया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिपाही की हत्या पर गहरा शोक जताया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार ने आपात बैठक बुलाई। बैठक में गहन चर्चा के बाद सीएम ने इसमें पुलिस की लापरवाही बताया और मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी।
इस दौरान सीएम शिवराज ने शहीद सिपाही धर्मेंद्र के पूरे सेवा काल का वेतन उनके परिवार को देने का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि उनके परिवार को 10 लाख रुपये और पुलिस शहीद फंड की ओर से भी उन्हें एक लाख रुपये दिया जाएगा।
बता दें कि रविवार को मध्य प्रदेश के मुरैना में खनन माफिया ने डंपर से एक सिपाही को कुचल दिया था। सिपाही धर्मेंद्र चौहान नूराबाद थाने में तैनात थे। धर्मेंद्र उस पुलिस टीम में थे जो धनेला गांव में लूट के आरोपियों की धरपकड़ के लिए गई हुई थी। रास्ते में धनेला गांव के पास उन्हें रेत से भरा डम्पर देखा।
धर्मेंद्र को देखकर डम्पर ड्राइवर ने तेजी से ब्रेक लगाकर धर्मेंद्र को कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। धर्मेन्द्र चैहान की मौत पर नूराबाद पुलिस ने धारा 304 यानी गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था।