ओला प्रभावित एपीएल किसानो को बीपीएल दर का खाद्यान मिलेगा

0

इमालवा – शाजापुर – नईम कुरैशी | राज्य शासन के निर्देश अनुसार जिले के गरीबी रेखा से उपर राशन कार्ड धारक ऐसे किसान जिनकी फसल ओला वृष्टि से 50 प्रतिशत से अधिक छतिग्रस्त हुई है। उन किसानो को बीपीएल दर पर आगामी अप्रैल से जुलाई माह तक के लिये 20 किलोग्राम खाद्यान प्रतिमाह के मान से वितरित किया जायेगा। जिला अपूर्ती अधिकारी मोहन मारू ने बताया कि ऐसे जो किसान बीपीएल दर से खाद्यान प्राप्त करने के इच्छुक है वे अपने क्षेत्र के एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार से तत्काल संपर्क कर अपना आवेदन पत्र राशन कार्ड की प्रतिलिपि के साथ प्रस्तुत करें।