मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अगले दिन मध्य प्रदेश के सिख समाज को एक बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत करतारपुर साहिब,पाकिस्तान का नाम भी तीर्थस्थलों में जुड़वा दिया है। अध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश द्वारा बुधवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब मध्य प्रदेश के सिख समाज के लोग मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत करतारपुर साहिब पाकिस्तान भी जा सकेंगे।
वहीं इसके लिए सिख समाज ने आभार जताया है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भोपाल के अध्यक्ष परमवीर सिंह वजीर का कहना है कि कल प्रकाश पर्व पर हमने सीएम कमलनाथ से मांग की थी कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत करतारपुर साहिब पाकिस्तान का नाम भी जोड़ा जाए जिससे कि हमारे सिख समाज के लोग भी तीर्थ दर्शन यात्रा करने जा सकें।
हमने मंगलवार को सीएम से मांग की और सीएम ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया हमने इतना फास्ट काम करने वाला सीएम आज तक नहीं देखा। इसके साथ ही उन्होंने सीएम कमलनाथ को धन्यवाद भी दिया है।