इमालवा – भोपाल | पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम दो अप्रैल को भोपाल जिले में अटल ज्योति अभियान का आगाज करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार दो अप्रैल को भोपाल के बीएचईएल दशहरा मैदान में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर समेत अन्य मंत्री व भाजपा नेता मौजूद रहेंगे, जिसमें कलाम अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ करेंगे।
इस अभियान में गांवों के घरों को 24 घंटे और खेतों को 8 घंटे बिजली देने की योजना है। मुख्यमंत्री ने आयोजन की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। अटल ज्योति अभियान के तहत भोपाल जिला, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का पहला और प्रदेश का सातवां जिला होगा।
इससे पहले पूर्व क्षेत्र कंपनी के जबलपुर, मंडला, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया और पश्चिम क्षेत्र कंपनी के बुरहानपुर में यह योजना शुरू हो चुकी है। भोपाल जिले में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम पहले बैरसिया में आयोजित होना था, लेकिन फिर इसका स्थल बदलकर बीएचईएल का दशहरा मैदान किया गया।