भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र की आज की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस ने आज सदन से दो बार बहिगर्मन किया। एक बार कांग्रेस विधायकों ने व्यापम के मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग करते हुए गर्भगृह में पहुंचकर नारेबाजी की और बाद में कार्यवाही का बहिष्कार कर सदन का बहिगर्मन कर दिया। दूसरी बार किसानों की आत्महत्या के सवाल पर कांग्रेस ने मृत किसानों के परिजनों को आर्थिक मदद का सरकार से जवाब नहीं मिलने पर बहिगर्मन किया।
बजट सत्र की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस ने एकबार फिर व्यापम के मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग की। नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे, आरिफ अकील, जीतू पटवारी, सुंदरलाल तिवारी आदि ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सदन में स्पष्टीकरण दें। यहां-वहां घूमकर सदन में जवाब देने से बच रहे हैं। वहीं संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष किस नियम के तहत चर्चा चाहता है, यह तो बताए। मगर कांग्रेस विधायक सीएम की इस्तीफे की मांग करते हुए गर्भगृह तक पहुंच गया और कुछ देर बाद बहिगर्मन कर दिया।
इसी तरह कांग्रेस के रामनिवास रावत ने जब प्रश्नकाल में प्रदेश में किसानों की आत्महत्याओं का मामला उठाया तो गृह मंत्री बाबूलाल गौर जवाब देते हुए किसानों के लिए सरकार द्वारा किए गए कामों में उपलब्धियां गिनाने लगे तो सत्ता पक्ष के विधायक मेजें थपथपाने लगे तो कांग्रेस विधायकों ने आपत्ति की। उन्होंने कहा कि किसानों की आत्महत्या का सवाल है और सत्ता पक्ष मेजें थपथपा रहा है। साथ ही उन्होंने आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता का जवाब नहीं मिलने पर विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने बहिगर्मन कर दिया।