खजुराहो के मंदिर ज्ञान-विज्ञान कला का अनूठा केन्द्र

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि खजुराहो के मंदिर ज्ञान-विज्ञान कला का अनुपम केन्द्र है। उन्होंने खजुराहो में होटल मैनेजमेंट कॉलेज खोलने की घोषणा की। श्री चौहान आज खजुराहो में सायना हेरीटेज होटल का लोकार्पण कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खजुराहो के मंदिर ज्ञान और विज्ञान कला का अनूठा केन्द्र हैं। खजुराहो पूरी दुनिया में प्रमुख आकर्षण का केन्द्र है। उन्होंने कहा कि खजुराहो के विकास के लिये प्रदेश सरकार कोई कमी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने खजुराहो में रोजगार के अवसर बढ़ाये जाने की भी बात कही।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खजुराहो के सौंदर्यीकरण के सभी प्रयास किये जायेंगे। यहाँ के तालाबों में नौका विहार शुरू की जायेगी। तालाबों में वर्ष भर पानी भरा रहे, इसके प्रयास किये जायेंगे। खजुराहो में पर्यटन को बढ़ावा देने हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि बुंदेलखण्ड क्षेत्र में सिंचाई की क्षमता बढ़ाने केन-वेतबा लिंक परियोजना पूरी करवायी जायेगी।

श्री चौहान ने लोगों से खेती के अलावा वैकल्पिक रोजगारों पर भी ध्यान देनी की बात कही। उन्होंने कहा कि बुंदेलखण्ड में सूखा राहत के लिये 7 सौ करोड़ की राशि वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सूखा प्रभावित किसानों की बेटियों की शादी के लिये 25 हजार की राशि शासन द्वारा प्रदान की जायेगी।