मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित मंदसौर, नीमच, उज्जैन, शाजापुर और राजगढ़ जिले का दौरा किया। राजगढ़ के दिगवाड़ में उन्होंने घोषणा की कि ओला प्रभावित किसानों से बकाया लोन की किश्तें फिलहाल नहीं ली जाएगी। इस अवधि का ब्याज भी नहीं लिया जाएगा। उन्होंने किसानों को खरीफ फसलों के लिए बिना ब्याज खाद-बीज के लिए लोन देने भी घोषणा की। मुख्यमंत्री सुबह करीब 11 बजे नीमच के दारू और मंदसौर के हर्शेल गांव पहुंचे। उन्होंने खेतों में जाकर ईसबगोल सहित अन्य फसलों का जायजा लिया और ओलावृष्टि से दुखी किसानों के आंसू भी पोछे।
किसान की बेटी की शादी के लिए 25 हजार देंगे
उन्होंने ईसबगोल सहित सभी मसाला व औषधीय फसलों पर मुआवजे की राशि प्रति हेक्टेयर 25 हजार से बढ़ाकर 26 हजार करने की घोषणा की। उन्होंने माना कि क्षेत्र में ईसबगोल सहित अन्य औषधीय फसलों में 100 फीसदी नुकसान है। मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के हर सोल उन्होंने कहा कि नुकसान का सर्वे राजस्व, पंचायत और कृषि विभाग की टीमें मिलकर करेंगी।