मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरूनानक जयंती पर यहाँ गुरूद्वारा हमीदिया रोड पहुँचकर मत्था टेका। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान का शाल-सरोपा भेंट कर सम्मान किया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि गुरूनानक जी ने संपूर्ण मानवता को नयी दिशा दिखलायी। उनके बताये रास्ते पर चलकर ही देश-प्रदेश का कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में सुख-समृद्धि और रिद्धि-सिद्धि आये, यही प्रार्थना है। सबके जीवन में खुशियाँ और गुरू की कृपा बनी रहे। गुरू के आशीर्वाद से हम अच्छे कार्य करें और सन्मार्ग पर चलें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर आगामी 6 दिसंबर को प्रकाश पर्व मनाया जायेगा। इस अवसर पर महापौर श्री आलोक शर्मा, सांसद श्री आलोक संजर, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओम यादव, श्री रमेश शर्मा गुट्टू भैया और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।