ध्यप्रदेश में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) लागू होने से जहां एक तरफ गौरक्षों में खुशी का लहर है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस पर असहमति जताई है।

जानकारी के अनुसार, खंडवा जिले में गौ-हत्या के आरोप में तीन लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई है। जिस पर दिग्विजय सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि, गौ वध पर रासुका नहीं लगनी चाहिए। आरोपियों पर गौ हत्या के लिए बने कानून के तहत कार्रवाई की जाना चाहिए थी।

गौरतलब है कि, खंडवा जिले के मोघट थाने के खरखाली गांव में गौ हत्या के मामले में पकड़े गए तीन आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है। राज्य में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आने के बाद गौ हत्या के मामले में रासुका की यह पहली कार्रवाई है।