भोपाल।। राज्यसभा के मनोनीत सदस्य और क्रिकेट में भगवान का दर्जा पा चुके सचिन तेंडुलकर क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद राजनीति में सक्रिय पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रचार के लिए हामी भर दी है। हालांकि, छत्तीसगढ़ में वह कांग्रेस का प्रचार करेंगे या नहीं, इसके बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से तैयार स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सचिन के अलावा राज्यसभा की एक और मनोनीत सांसद व मशहूर हिरोइन रेखा का नाम भी है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि रेखा इसके लिए तैयार हुई हैं कि नहीं।

कांग्रेस की मध्य प्रदेश यूनिट के मीडिया समन्वयक प्रमोद गुगालिया ने शनिवार को बताया कि तेंडुलकर ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करने पर सहमति दे दी है। उनके दौरे की अभी तारीख तय नहीं हुई है।

गुगालिया के अनुसार, तेंडुलकर दो से तीन दिन राज्य में रहकर लगभग नौ विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में सभाएं करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही उनके दौरे की तारीख और विधानसभा क्षेत्रों का चयन कर लेगा।

By parshv