जनसंपर्क मंत्री द्वारा सतना जिले के मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर सफारी का निरीक्षण

0

ऊर्जा, खनिज साधन एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सतना जिले के मुकुंदपुर जू एण्ड रेस्क्यू सेंटर एवं व्हाइट टाइगर सफारी का निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी जनवरी में टाइगर सफारी के औपचारिक शुभारंभ के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संभावित भ्रमण के संबंध में कार्यक्रम स्थल के चयन के बारे में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान सांसद श्री जनार्दन मिश्र भी उनके साथ रहे।

ऊर्जा मंत्री ने चिड़िया-घर के मुख्य द्वार के समक्ष कार्यक्रम स्थल को चिन्हित किया। उन्होंने मंच व्यवस्था और जन-सभा की बैठक व्यवस्था के बारे में जरूरी निर्देश दिये।

जनसंपर्क मंत्री ने नवागत सफेद शेरनी विंध्या एवं भालू की दैनिक गतिविधियों और मुकुंदपुर चिड़िया-घर में उनके वातावरण के प्रति अनुकूलन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बाड़ों के निर्माण में गति लायी जाये, जिससे अन्य वन्य-प्राणियों को भी मुकुंदपुर में शीघ्र लाया जाकर इसका शीघ्र औपचारिक शुभारंभ करवाया जा सके।