कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कहा है कि भिण्ड जिले के विकास को निरंतर गति देने की कार्यवाही जारी है। जिले को बेहतर एवं अच्छा करने के प्रयास भी किए जा रहे है। जिसमें विभिन्न विभागो के अधिकारियों की महति भूमिका है। उसका निर्वहन अच्छी सोच के साथ किया जावे। वे आज जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित टीएल बैठक के प्रारंभ में विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी, सीएमएचओ डॉ जेपीएस कुशवाह, एसीओ जिला पंचायत श्री एसडी शर्मा, डीपीसी श्री संजीव शर्मा, महाप्रंधक उद्योग श्री अनूप चौबे, जिला आबकारी अधिकारी श्री बीएस परिहार, कोषालय अधिकारी श्री अमित वर्मा, लीड बैंक ऑफीसर श्री सुधीर कुमार, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एमएस अम्ब, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अधिकारी श्री आरएस बुधोलिया, उप संचालक कृषि श्री एसपी शर्मा, उप महाप्रबंधक विद्युत श्री विशाल उपाध्याय, सहायक यंत्री श्री डीआर साहू, परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री आईएस नेगी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री नितिन गुप्ता एवं अन्य विभागो के जिला अधिकारी तथा सीईओ जनपद और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने कहा कि भिण्ड जिले में पर्यटन की दृष्टि से अपनी पहचान स्थापित की है। इस दिशा में विभाग प्रमुख पोजेटिव सोच के साथ आगे बढते हुए विभागीय गतिविधियों का संपादन समय सीमा में करें। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी को इस दिशा में किसी भी प्रकार की कठिनाई एवं परेशानी परिलक्षित हो, तब उसे जिला प्रशासन को अवगत कराया जावे। जिसका हर संभव निदान किया जावेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन पर आधारित ब्रोसर भी लांच किया गया है। जिसका प्रजेंटेशन बैठक में सभी के समक्ष प्रस्तुत किया है। इसलिए माइंड फ्री होकर अपने अपने विभाग की गतिविधियों का निर्वहन समय सीमा में किया जावे।

कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी एवं जनहितेषी योजनाऐं जिले के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को पहुंचाने के निरंतर प्रयास किए जावे। जिससे गरीब व्यक्ति योजनाओ का लाभ उठाकर आर्थिक दिशा की ओर अग्रसर हो सके। कलेक्टर ने जिले के विकास को आगे बढ़ाने और योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्त्री पत्र प्रदान करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर विभाग के अन्तर्गत यादगार वाले कार्य कराए जावे, जो सभी के सामने कई वर्षो तक परिलक्षित होते रहे। जिससे जिले की पहचान बढेगी। साथ ही सभी का नाम रोशन होगा।

हार्ट इंस्टीट्यूट के पदाधिकारियों ने दिया प्रजेंटेशन
कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी की अध्यक्षता में आयोजित टीएल बैठक में विभिन्न विभागो के अधिकारियों को हार्ट इंसीट्यूट ग्वालियर के पदाधिकारी श्री जैन, श्री शर्मा आदि द्वारा हार्ट फुलनेश, हैप्पीनेस एवं रिकेक्स रहने की दिशा में प्रजेंटेशन दिया। इस प्रजेंटेशन में सभी अधिकारियों को रिलेक्स करने की दिशा में पांच मिनिट का आंख बंद करके तनाव रहित बोलचाल, गुड, फीलिंग एवं अन्य विधाओं में रिलेक्स रहने का ध्यान कराया। साथ ही परिवार, बच्चों को बेहतर बनाने की दिशा में जानकारी दी। इसीप्रकार जीवन में हेविड डालकर प्रतिदिन हैप्पीनेश की दिशा में अवगत कराया। साथ ही मानव बॉडी के अलग-अलग पार्टस में इस विधि से होने वाले परिवर्तन की जानकारी दी। इस दौरान मानव चेतना की भांति हार्ट फुलनेस की डेली प्रेक्टिस की जानकारी दी। इसीप्रकार अधिकारियों को वायु चेतना के अलावा मन चेतना, ध्यान, बुद्वि, अहंकार और चिंता की दिशा में विभिन्न प्रकार के आयाम से अवगत कराया। साथ ही मानवीय संतुलन रिलेक्सेन एवं तनाव मुक्ति की भी जानकारी दी।