पेटलावद/ झाबुआ. मध्य प्रदेश के पेटलावद में हुए ब्लास्ट की जांच के लिए NIA की टीम पहुंच गई है। इसके पहले रविवार को आईबी ने धमाके से जुड़ी हर जानकारी पुलिस से हासिल की थी। बड़ोदरा और नागपुर की टीम भी जांच के लिए यहां पहुंची थीं। इन्होंने यहां से जुटाए सेम्पल NIA को सौंप दिए हैं। जांच के बाद NIA की एक टीम भोपाल, जबकि दूसरी टीम दिल्ली रवाना हो जाएगी। इस बीच, मलबे से लाशों के हिस्से मिलने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। बता दें कि शनिवार को हुए पेटलावद ब्लास्ट में 89 लोगों की मौत हो गई थी। 71 घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
दो भाजपा विधायकों को भीड़ ने खदेड़ा

सोमवार को पेटलावद पहुंचे भाजपा के दो विधायकों को लोगों के भ्रारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। घटनास्थल पर पहुंचे रतलाम के विधायक चैतन्य कश्यप और मथुरालाल डामोर को भीड़ ने खदेड़ दिया। दोनों विधायक कुछ स्थानीय नेताओं के साथ घटनास्थल पहुंचे थे, तभी अचानक लोगों की भीड़ जमा हो गई । गुस्साए लोगों का कहना था कि तुम्हें लोगों के दुःख-दर्द से कोई वास्ता नहीं है, तुम सिर्फ अपनी राजनीति की रोटियां सेंकने यहां आए हो। हम तुम्हे ऐसा नहीं करने देंगें। लोगों तेवर देख चैतन्य कश्यप ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो एक व्यक्ति ने उन्हें गाड़ी में बैठकर चले जाने को कहा। इस पर दोनों विधायक चुपचाप अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ गए।

नहीं मिला आरोपी
मलबा हटाने में लगे लोगों को अब भी मारे गए लोगों की लाशों के हिस्से मिल रहे हैं। दूसरी ओर घटना के मुख्य आरोपी राजेंद्र कासवा को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि उसका अब तक कोई पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने आरोपी के ससुर से भी पूछताछ की है।
सीएम फिर से पहुंचे पेटलावद
रविवार के बाद सोमवार को भी सीएम शिवराज सिंह चौहान पीड़ित परिवारों से मिलने पेटलावद पहुंचे। सीएम ने यहां कहा कि सरकार ने आरोपी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है, वह जल्द ही अरेस्ट होगा। उन्होंने कहा, “मैं पीड़ितों की जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश में लगा हूं।”
चीफ सेक्रेटरी ने सभी कलेक्टरों को दिए जांच के ऑर्डर
दूसरी ओर, चीफ सेक्रेटरी अंटोनी डेसा और डीजीपी सुरेन्द्र सिंह ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं एसपी को विस्फोटकों के लाइसेंसों की जांच के ऑर्डर दिए। इन अफसरों से कहा गया है कि अगर लाइसेंस की शर्तें नहीं मानी जा रही हैं तो सख्त कार्रवाई की जाए। चीफ सेक्रेटरी ने हर कलेक्टर से 5 अक्टूबर तक रिपोर्ट मांगी है।कैसे हुआ था हादसा

पेटलावद के नया बस स्टैंड क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब सवा आठ बजे एक होटल में ब्लास्ट हुआ। लोग कुछ समझ पाते उसके पहले ही होटल से लगे यूरिया गोदाम में अवैध रूप से रखी, जिलेटिन रॉड व डेटोनेटर में जबरदस्त धमाका हुआ। विस्फोट की चपेट में पास की चक्की, शो रूम, रेस्टोरेंट और ऑटो गैरेज भी आ गए। तीन मकान पूरी तरह ढह गए। जिस गोदाम में धमाका हुआ, उसके मालिक गंगाराम व उसकी फैमिली के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह गोदाम राजेंद्र कासवा ने खाद-बीज रखने के लिए किराए पर ले रखा था। हादसे में कुल 89 लोग मारे गए थे।

By parshv