झुग्गी का पट्टा देने और ओला पीड़ित किसानो की मदद में कोई कसर नहीं रहेगी – शिवराज

0

इमालवा – भोपाल | (एसजे) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित अन्त्योदय मेले में प्रदेश के ओला पीड़ित किसानो और झुग्गी वासियों को भरोसा दिलाया की प्रदेश सरकार उनके हितो के लिए तत्पर है | उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत और सहायता में राज्य सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की सेवा के लिये है। इसी के साथ प्रदेश में जो भी गरीब झुग्गी बनाकर रह रहे हैं उन्हें उनकी झुग्गी का पट्टा दिया जायेगा। बाहर से शहरों में आकर मजदूरी करने वाले लोगों को बसाने के लिये स्थान तय किया जायेगा। स्व. दीनदयाल उपाध्याय कहते थे कि दीन-दुखियों की सेवा में ही भगवान की पूजा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिये कई योजनाएं बनायी है। गरीबों की आमदनी बढ़ाने और विकास का लाभ उन्हें दिलाने के लिये काम किया जा रहा है। राज्य सरकार ने तय किया है कि  इसी को ध्यान में रखकर अंत्योदय मेले आयोजित किये जा रहे है। जिसमें एक ही स्थान पर विभिन्न योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाया जाता है। युवाओं के लिये मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आगमी एक अप्रैल से लागू होगी। जिसमें युवाओं को उद्योग लगाने के लिये 25 लाख रूपये तक के ऋण की गारंटी तथा पाँच वर्ष तक 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जायेगा। युवाओं के लिये उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना भी बनायी गयी जिसमें ऋण की गारंटी राज्य सरकार लेगी तथा ब्याज भी राज्य सरकार भरेगी। गरीबों के इलाज के लिये शासकीय अस्पतालों से मुफ्त दवाई वितरण और मुफ्त जांच की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास के लिये समाज का हर वर्ग सहयोग करे। इस तरह के अंत्योदय मेले आगे भी लगते रहेंगे।