टीसी ने यात्री को चलती ट्रेन से फेंका

0

इमालवा – जबलपुर । बनारस-रामेश्वर एक्सप्रेस के आरक्षित कोच में सामान्य टिकट पर यात्रा कर रहे एक यात्री को टिकट चेकिंग स्टाफ कर्मचारियों द्वारा चलती ट्रेन से फेंक दिए जाने का मामला सामने आया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार जबलपुर के रानीताल धोबीघाट निवासी किशोर शर्मा (38) दिल्ली में एक धागा फैक्ट्री में काम करते हैं। होली के अवसर पर अवकाश लेकर वे संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से जबलपुर आ रहे थे। सुबह ट्रेन कटनी पहुंची तो वे जबलपुर आने के लिए जल्दी में बनारस-रामेश्वरम एक्सप्रेस के आरक्षित कोच में चढ़ गए।

सूत्रों के अनुसार ट्रेन जब कटनी से आगे बढ़ी तभी चार-पांच टीटीई ने वहां चेकिंग की और जब किशोर के पास जनरल टिकट देखा तो उससे 350 रुपए जुर्माना देने को कहा। किशोर ने पुलिस को बताया कि जब वह पर्स निकालकर जुर्माना भर रहा था तभी एक टीटीई ने उसका पर्स छीन लिया। इस बात को लेकर उसका टीटीई से विवाद हो गया और टीटीई ने गाली-गलौच करते हुए उसे चलती ट्रेन से बहार फेंक दिया जिससे उसका सिर फट गया, हाथ की अंगु्ली टूट गई और पैर में भी चोट आई है। लोको यार्ड के समीप हुई इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जीआरपी के दो सिपाहियों ने किशोर को उठाया और दयोदय एक्सप्रेस से जबलपुर लाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है लेकिन फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।