भोपाल। केंद्रीय मंत्री उमा भारती को जिला अदालत ने तिरंगा अपमान मामले में आरोपमुक्त कर दिया है। उमा भारती इस मामले में अदालत में पेश होने के लिए आज सुबह भोपाल आई थीं।
जिला अदालत में सीजेएम पंकज सिंह माहेश्वरी की कोर्ट में शाम को पेश हुईं। इसके बाद अदालत ने कांग्रेस नेता दीपचंद यादव द्वारा हुबली से जालियांवाला बाग तक निकाली गई सुश्री भारती की तिरंगा यात्रा में राष्ट्रध्वज के अपमान को लेकर लगाई याचिका को खारिज करते हुए उन्हें आरोपमुक्त करार दिया।