मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने थैलेसीमिया रोग से पीड़ित रतलाम जिले के मण्डावल गाँव की श्वेता के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि श्वेता के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठायेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को आज रतलाम जिले के ग्राम मण्डावल के बनेसिंह की बेटी श्वेता के थैलेसीमिया रोग से पीड़ित होने की जानकारी मिली थी। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल उसके इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इलाज का पूरा खर्च सरकार उठायेगी। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने श्वेता का इलाज कर रहे चिकित्सकों से बात की और उन्हें मुख्यमंत्री की भावनाओं से अवगत कराया।
श्वेता का अभी इन्दौर के सी.एच.एल. अपोलो हास्पिटल में ईलाज चल रहा है।