भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट पेश होने के पहले पत्रकारों से चर्चा के दौरान करों से प्राप्त राशि में से राज्यों के हिस्से को बढ़ाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई और धन्यवाद दिया। दिग्विजय सिंह द्वारा उनके नाम सहित कुछ अन्य लोगों के मोबाइल नंबर जारी किए जाने के सवाल को टाल दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि पीएम-सीएम की एक टीम बनाई जाएगी और उन्होंने अपना वादा पूरा किया। उन्होंने केंद्र द्वारा करों के रूप में प्राप्त राशि में से राज्यों को दिए जाने वाले हिस्से को 32 से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दी है। इससे राज्यों को ज्यादा राशि मिलेगी और वे ज्यादा विकास कर सकेंगे। इसी तरह केंद्र द्वारा राज्यों के विभाजिनी हिस्से को भी बढ़ाया है और मप्र का हिस्सा 7.12 फीसदी से बढ़ाकर 7.548 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके लिए भी उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री चौहान अपनी बात कहने के बाद वहां से रवाना हो गए जबकि पत्रकारों ने उनसे दिग्विजय सिंह द्वारा उनके नाम सहित कुछ अन्य लोगों के मोबाइल नंबर जारी करने को लेकर सवाल पूछने का प्रयास भी किया था। उन्होंने चलते-चलते यह कहा कि अब बाद के लिए भी कुछ छोड़ दें।