दो अक्टूबर को लगाऊंगा झाड़ू: मुख्यमंत्री

0

भोपाल – प्रदेश में दो अक्टूबर से शुरू होने वाले स्वच्छ भारत अभियान को जन-आंदोलन बनाने और स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरकता लाने के लिए मैं खुद सड़कों पर झाडू लगाऊंगा। मेरे साथ मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, कलेक्टर, एसपी और भृत्य तक सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी भी झाडू लगाएंगे। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मंत्रालय में प्रदेशभर के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच के चलते इस अभियान को प्रत्येक नागरिक का अभियान बनाना होगा।