जबलपुर । भारत सरकार के महिला बाल विकास विभाग द्वारा देशभर में चल रही बाल विकास परियोजनाओं के लिए नया एम.आई.एस. सिस्टम आगामी वित्तीय वर्ष से लागू किया जा रहा है । इस सिस्टम को लागू करने के लिए संचालनालय बाल विकास सेवाएं म.प्र. द्वारा प्रदेश के सभी 9 संभागों में जिला स्तरीय प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ।
इस क्रम में जबलपुर संभाग स्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 21.03.2013 से 24.03.2013 प्रशिक्षण त्रिपुरी चौक स्थित होटल मारूति मण्डपम में आयोजित किया गया जिसमें संभाग के सभी जिलों से 28 प्रशिक्षणार्थीयों को राज्य स्तरीय प्रशिक्षक श्री संजय अब्राहम एवं श्री जी.एस. लौवंशी द्वारा प्रत्येक विषय पर प्रभावी प्रशिक्षण दिया जो प्रशिक्षण कार्यक्रम की विषेशता थी। राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षणरत प्रतिभागियों से लागू की जाने वाली सभी 11 पंजियों की तालिकाओं जैसे सर्वे, पोषण आहार, डाटा-ट्रान्सफ़र-शीट, टीकाकरण, आदि पर अभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एच.के. शर्मा ने कहा कि- “बाल विकास सेवाऒं की मॉनिटरिंग ही नहीं वरन कार्यक्रमों के लिये प्रभावी क्रियांवयन की रणनीति के लिये संवर्धित एम आई एस प्रणाली बेहद असरदार होगी “।
प्रशिक्षण का समापन पर विगत रविवार को संयुक्त-संचालक श्री एस सी चौबे ने कहा कि – बदलते परिवेश में विकास कार्यक्रमों की मानिटरिंग की उच्च-स्तरीय गुणवत्ता के लिये सही सही एवम सुस्पष्ट आंकड़ों के महत्व को अनदेखा नहीं करना चाहिये. परिवर्धित एवम संवर्धित एम आई एस सिस्टम बेहद उपयोगी है. जिला स्तरीय प्रशिक्षकों की ज़िम्मेदारी सबसे अधिक है क्योंकि उनको निचले स्तर पर प्रशिक्षण देना है. जहां से डाटा-जनरेट होगा. अत: प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बनाए रखना आगामी चरणों के प्रशिक्षणॊं में ज़रूरी होगा.
चार दिवसीय ( दिनांक 21.03.2013 से 24.03.2013 ) प्रशिक्षण का प्रबंधन एवम संचालन गिरीश बिल्लोरे बाल विकास परियोजना अधिकारी डिंडोरी ने किया. MPTAST के प्रतिनिधि श्री सूर्या कुमार (मंडला),श्री विवेकरंजन उपाध्याय (डिंडोरी), श्री रविकुमार (जबलपुर) की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।