नि:शक्त विद्यार्थियों को मिलेगी प्री एवं पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति

0

नि:शक्त विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 10वीं तक प्री-मेट्रिक और 11 वीं से ऊपर पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति मिलेगी। छात्रवृत्ति शासकीय एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले नि:शक्त विद्यार्थियों को मिलेगी। विद्यार्थी छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट www.socialjustice.mp.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवम्बर है।

छात्रवृत्ति के लिए 40 प्रतिशत से अधिक नि:शक्तता होनी चाहिए। एक कक्षा में फेल होने पर उसी कक्षा में पढ़ने के लिए दुबारा छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी। प्री-मेटिक छात्रवृत्ति के लिए माता-पिता की वार्षिक आय 2 लाख और पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपये से कम होनी चाहिए।