पर्यटन की दृष्टि से भिण्ड ने अपनी पहचान स्थापित की है-डीजे

0

जिला न्यायाधीश मा.श्री तारकेश्वर सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार की पहल पर प्रदेश में पर्यटन क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने की दिशा में सराहनी पहल की गई हैं। इस पहल को जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के द्वारा साकार रूप प्रदान करने की दिशा में भिण्ड मेरी ऑखो से फोटो ग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। पर्यटन की दृष्टि से यहां की पुरातनकालीन संस्कृति और पर्यटन स्थलो को मानचित्र पर लाने की दिशा में अपनी पहचान स्थापित करने का अवसर मिला है। जिसमें भिण्ड के निवासी पर्यटन स्थलो का अवलोकन कर जिले की धरोहर को देखने का अवसर प्राप्त होगा। वे आज जिला मुख्यालय स्थित आईपीएस विद्यालय के सभागार में आयोजित प्रतियोगिताओं के पुरूष्कार वितरण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह, साहित्यकार एवं लेखक श्री काजी तनवीर, ग्वालियर के वरिष्ठ फोटोग्राफर श्री महेश झा उपस्थित थे। इस अवसर पर एसडीएम मेहगांव एवं नोडल अधिकारी प्रतियोगिता श्रीमती सलोनी सडाना, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसएन तिवारी, जिला पंचायत के एसीओ श्री एसडी शर्मा, वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्री आलोक अवस्थी, प्रबंधक ई-गवर्नेश श्री सौरभ उपाध्याय, बीईओ/बीआरसी श्री दशरथ सिंह कौरव, क्विज प्रतियोगिता मास्टर श्री सत्याम सिंह भदौरिया, विभागीय अधिकारी, पत्रकार, आईपीएस विद्यालय के शिक्षक और जिले के शासकीय/अशासकीय कक्षा 9वीं और 12वीं के शिक्षक और छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।

जिला न्यायाधीश मा.श्री तारकेश्वर सिंह ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में भिण्ड ने अपनी पहचान स्थापित की है। इस जिले में सुन्दर एवं बेहतर ऐतिहासिक स्थल है। यह स्थल सभी को आकर्शित करने में सहायक हो रहे है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता के दौरान प्रदर्शित किए गए फोटो सभी का मन मोह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से बाहर के लोगों को यहां के स्थल देखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि भिण्ड कई वर्षो पूर्व डकैती की समस्या से पहचाना जाता था। अब भिण्ड की पहचान स्वच्छ छवि के साथ निखर रही है। जिसकी प्रशंसा बाहर की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भिण्ड जिले के वासी हिस्सा लेंगे। साथ ही पर्यटन स्थलो को देखने का लाभ उठाएंगे। उन्होंने फोटोग्राफी के विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी।

कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कार्यक्रम में भिण्ड पर्यटन ब्रोसर पर जानकारी देते हुए अवगत कराया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले के पर्यटन स्थलो को प्रदेश के मानचित्र पर लाने के प्रयास किए जा रहे है। इस दिशा में फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित कर जिले के विभिन्न पर्यटन महत्व के स्थलो को सभी के सामने लाने की पहल की गई है। उन्होंने कहा कि फोटो ग्राफी प्रतियोगिता के अन्तर्गत ए और बी केडेगरी में तीन-तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया है। इसी प्रकार भिण्ड पर्यटन ब्रोसर को लोकार्पित करने की पहल की गई है। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में जिले के शासकीय एवं अशासकीय कक्षा 9वीं से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओ को ज्ञान अर्जित करने की दिशा में लिखित परीक्षा आयोजित की है। जिसमें अब्बल स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रदेश एवं जिले के पर्यटन महत्व के स्थानों एवं ऐतिहासिक धरोहर को जानने समझने का छात्रों को ज्ञान प्राप्त होने का अवसर उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में क्विज में बड़े रुचिकर और ज्ञान बढ़ाने वाले प्रश्न पूछे गये। जिनसे छात्रों को प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान भी प्राप्त हुआ है।

पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह ने इस अवसर पर कहा कि जिले के पर्यटन स्थलो को फोटोग्राफी प्रतियोगिता के माध्यम से चिन्हांकित करने का अवसर फोटोग्राफरों को प्रदान किया गया है। जिसमें प्रतिभागियों को अवसर दिया जाकर उन्हें पुरूष्कृत करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि भिण्ड के बच्चों ने पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपना ज्ञानवर्धन किया है। सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिले के 6 विद्यालयों के छात्रों का चयन प्रश्नोत्तरी में किया गया है। इन छात्रों को पर्यटन स्थलो पर घूमने का अवसर 27 सितम्बर को दिया जावेगा।

एसडीएम मेहगांव एवं नोडल अधिकारी प्रतियोगिता श्रीमती सलोनी सडाना ने पुरूष्कार वितरण समारोह में अवगत कराया कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं पर्यटन क्विज प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए जिले के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि क्विज प्रतियोगिता मास्टर श्री सत्याम सिंह भदौरिया ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं से प्रश्न उत्तरी के माध्यम से ज्ञान अर्जित कराया है।

प्रतिभागियों ने लिया लिखित परीक्षा में हिस्सा
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी की पहल पर आयोजित की गई क्विज प्रतियोगिता के लिए 241 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। साथ ही प्रथम, द्वितीय प्रश्न पत्रों के माध्यम से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो का चयन किया गया। साथ ही फोटो ग्राफी प्रतियोगिता में ए केडेगरी में 9 एवं बी केडेगरी में 29 फोटोग्राफ चयनित किए गए। इसीप्रकार पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के लिए आयोजित की गई। लिखित परीक्षा के प्रथम राउण्ड के बाद दूसरा राउण्ड के.बी.सी. की तर्ज पर हुआ। जिसमें ऑडियो-विजुवल के जरिये प्रश्नोत्तर हुए। प्रतिभागियों को तीन लाइफ लाइन- गुरु की शरण में, दोस्त की मदद और दो में एक ऑप्शन चुनने का मौका दिया गया। द्वितीय और फायनल राउण्ड में जिले के पर्यटन स्थलो को रेखांकित करते हुए तीन-तीन प्रतिभागी ने हिस्सा लिया। फायनल राउण्ड में उपस्थित दर्शकों से भी प्रश्न पूछे गये।

प्रतिभागियों को प्रदान किए पुरूष्कार
जिला न्यायाधीश मा.श्री तारकेश्वर सिंह के मुख्य आतिथ्य में एवं कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित भिण्ड मेरी ऑखों से फोटोग्राफी प्रतियोगिता के अंतर्गत शिक्षक श्री बृजेश यादव द्वारा गाना तैयार करने पर उनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार समापन समारोह में फोटोग्राफी प्रतियोगिता के अन्तर्गत ए एवं बी केडेगरी के तीन-तीन प्रतिभागियों को पुरूष्कार प्रदान किए। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरूष्कृत किया।

पर्यटन पर आधारित जिला ब्रोसर का विमोचन
जिला न्यायाधीश मा.श्री तारकेश्वर सिंह के मुख्य आतिथ्य में एवं कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित भिण्ड मेरी ऑखों से फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अतिथियों द्वारा पर्यटन पर आधारित ब्रोसर का विमोचन किया।

अतिथियों ने किया फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन
जिला न्यायाधीश मा.श्री तारकेश्वर सिंह के मुख्य आतिथ्य में एवं कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित भिण्ड मेरी ऑखों से फोटोग्राफी प्रतियोगिता के अन्तर्गत आयोजित की गई फोटो प्रदर्शनी का अतिथियों ने अवलोकन कर पर्यटन की दिशा में लगाए गए फोटोग्राफो की सराहना की।