पूर्व CM शिवराज का आरोप, कमलनाथ सरकार कर रही दुर्भावनापूर्ण काम

0

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार ना तो यूरिया की व्यवस्था कर रही है ना कानून व्यवस्था सुधार रही है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। यूरिया की लाइन में अब किसानों के मां, बेटे, बहन, भाई लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार दुर्भावनापूर्ण काम कर रही है। सिर्फ कांग्रेस के नगरपालिका अध्यक्षों की मधुबन में मीटिंग कर रही है, जबकि मुख्यमंत्री सारे दलों का होता है गैरों ने बैठक बुलानी थी तो कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी के नगर पालिका अध्यक्ष को भी बुलाना चाहिए था।