कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर पर सवाल खड़े किए हैं। दिग्विजय का आरोप है कि बीजेपी के पोस्टर की तस्वीरें वेबसाइट से चुराई गई हैं। उन्होंने शिवराज को मोदी से भी बड़ा फेंकू कह दिया।
विधानसभा चुनाव में बीजेपी को चारों खाने चित करने की जुगत में लगे कांग्रेस महासचिव का आरोप है कि बीजेपी के पोस्टर पर ईरान के खेत की तस्वीर छापी गई है। इसके साथ ही उनका दावा है कि पोस्टर में अच्छी सड़क की तस्वीर स्पेन की है।
कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर हमले करने में दिग्विजय हमेशा से ही फ्रंटफुट पर नजर आए हैं। इस बार उन्होंने एमपी में सत्ता की हैटट्रिक लगाने की कोशिश में जुटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला किया है। उनका आरोप है कि न सिर्फ अच्छी सड़क और खेत की तस्वीरें गलत हैं, बल्कि बीजेपी को पोस्टर में गड्ढे की तस्वीर भी अमेरिका की है।
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी से भी बड़ा फेंकू करार दिया है।