इमालवा – इंदौर | नर्मदा-क्षिप्रा जोड़ो परियोजना के प्रांरभिक चरण में इंदौर जिले के उज्जैनी ग्राम से नर्मदा-क्षिप्रा संगम कलश यात्रा गरिमापूर्ण कार्यक्रम के साथ आरंभ हुई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर, वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद कैलाश जोशी ने पूजन-अर्चना के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ किया और मालवा-निमाड़ की जनता को बधाई देते हुए कहा कि एनडीए सरकार के समय पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने देश में सूखा और बाढ़ की विभीषिका का अंत करने के लिए नदी जोड़ो परियोजना का जो सपना देखा था उसे 2004 में सत्ता में आने के बाद कांगे्रस ने ठंडे बस्तें में डाल दिया।

उन्‍होंने कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय ने भी केन्द्र से योजना पर अमल करने को कहा कहा था। लेकिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा-क्षिप्रा जोड़ो परियोजना को मूर्तरूप देकर नदी जोड़ो योजना के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को आगे बढ़ाया है। इससे मालवा और निमाड़ अचंल में अतीत की समृद्धि और वैभव का युग लौटेगा। जहां खेती के क्षेत्र में खुशहाली आयेगी वहीं शहरों और नगरों में बढ़ रही जल की आवश्‍यकता की पूर्ति में यह योजना सहायक होगी। तोमर ने इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नर्मदा-क्षिप्रा मिलन कलश यात्रा इस क्षेत्र में आने वाली खुशहाली का संदेश देगी और क्षेत्रीय प्रगति के मामलें में जन-जन में जागरूकता विकसित होगी।

वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी ने कलश-यात्रा के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में प्रदेष में हरितक्रांति को नये क्षितिज पर पहुंचाया है। गांवो में 24 घंटे बिजली और हर खेत को पानी का लक्ष्य पूर्ण किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि उल्लेखनीय बात यह है कि मध्यप्रदेश सरकार ने तरक्की के इन कार्यक्रमों के लिए कोई नया टैक्स नहीं थोपा है। वित्तीय प्रबंधन में कुशलता लाकर विकास का ताना-बाना बुना है। वहीं दूसरी ओर केन्द्र में कांगे्रसनीत यूपीए सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त होकर देश और सरकार की इज्जत में बट्टा लगा रहे है। इस अवसर पर पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं सांसद सुमित्रा महाजन, प्रदेश उपाध्यक्ष ऊषा ठाकुर, अंजू मखीजा, प्रदेश प्रवक्ता विजेन्द्र सिंह सिसौदिया, वरिष्ठ मंत्री महेन्द्र हार्डिया, गोविन्द मालू, महापौर कृष्णमुरारी मोघे, पदमा भोजे, डॉ.मोहन यादव, अमरदीप मौर्य सहित बड़ी संख्या में जनता और जनप्रतिनिधि मौजूद थे और नर्मदा-शिप्रा मिलन यात्रा का जयघोष कर हर्ष व्यक्त कर रहे थे।

By parshv