भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्‍य में बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति को रोकने का अभियान चलाया जाना चाहिये।

आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रदेश के संभागायुक्त एवं कलेक्टर्स से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्रत्येक जिले में बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति को रोकने का अभियान चलायें। ऐसे बच्चों के रहने, भोजन और शिक्षा की व्यवस्था की जाये। ऐसे बच्चों के परिवारों को समझायें, उनकी मदद करें और यदि बच्चों के परिवार नहीं है तो उनकी व्यवस्था आश्रय-गृह में की जाये। ऐसे बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।

उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर इस अभियान को मिशन मोड में चलायें। यह मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा अभियान है। इसके लिये धनराशि की कोई कमी नहीं है। जन-प्रतिनिधि भी इस अभियान में सहयोग करें।

शिवराज ने कहा कि कृषि महोत्सव को प्रदेश के कृषि परिदृश्य को बदलने का अभियान बनायें। इसमें किसानों को फसल चक्र परिवर्तन के साथ नयी कृषि तकनीक से अवगत करवायें। इस दौरान बताया गया कि प्रदेश में प्रत्येक विकासखण्ड में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये 263 नयी मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित की जायेंगी। कृषि महोत्सव प्रदेश में 25 मई से 15 जून तक मनाया जायेगा।
अगले एक सप्ताह में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत 5 लाख 40 हजार किसानों के खातों में करीब 379 करोड़ 7 लाख की बीमा राशि जमा की जायेगी।
प्रदेश में प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजनाओं के तहत प्रत्येक नागरिक को लाभ दिलवाने के लिये 20 से 30 मई तक अभियान चलेगा। इसमें सभी जिलों में शिविर लगाये जायेंगे।
प्रदेश में पिछले दिनों ओलावृष्टि से फसलों के हुए नुकसान की मुआवजा राशि के वितरण की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि हर जिले में इसका शत-प्रतिशत वितरण किया जाये।
शिवराज ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलायें। इन्दौर जिले में इस अभियान से बेहतर काम हुआ है। आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिये प्रभावशाली कार्रवाई करें। पुलिस सतर्क रहकर आपराधिक गतिविधियों को रोकें।
अपने-अपने जिलों में जनता को कोई असुविधा नहीं हो इसका ध्यान रहे। मुख्यमंत्री स्वयं इस माह के अंत से जनदर्शन अभियान शुरू करेंगे।

By parshv