लोकसभा चुनाव के बाद मोदी सरकार के पहले आम बजट को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने मध्यप्रदेश के हितों की अनदेखी करने वाला करार दिया है। यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि देश को बिकने नहीं दूंगा पर पहले बजट में ही 49 प्रतिशत एफडीआई की बात कही गई है। जीडीपी [गैस, डीजल और पेट्रोल] लगातार बढ़ती रहेगी।

यादव ने कहा कि महंगाई को थामने के कोई ठोस उपाय बजट में नजर नहीं आते हैं। महिला और युवाओं के हितों को भी नजरअंदाज किया गया है। कुल मिलाकर जनविरोधी और विकास की अवधारणा के खिलाफ ये बजट है। नेता प्रतिपक्ष ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे कांग्रेस की कॉपी बताया।

उन्होंने कहा कि बजट में बेटी बचाओ के लिए प्रावधान किया जा रहा है जबकि मप्र में बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है। लगातार घटनाएं ब़़ढ रही हैं। ये बात खुद सरकार स्वीकार कर चुकी है। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक यादव ने बजट को गरीब विरोधी बताया है।

यादव ने कहा कि बजट में नई नौकरियां सृजित करने, महंगाई और भ्रष्टाचार पर काबू पाने के कोई उपाय नहीं है। बजट में आम आदमी का नहीं बल्कि उद्योगपतियों का ध्यान रखा गया है।

By parshv