भोपाल. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व्हाइट हाउस में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की बाबा महाकाल की तस्वीर लगाएंगे। यह तस्वीर मंगलवार को रामदास अहिरवार ने ओबामा को भेंट की। अहिरवार पेशे से स्टोन कटर मिस्त्री हैं।
वे बीते दो साल से उज्जैन के रामघाट और महाकाल मंदिर के बीच सिंहस्थ के लिए जारी काम के लिए 400 रुपए रोज पर दिहाड़ी मजदूरी कर रहे हैं। वे अमेरिकी दूतावास के न्यौते पर सपरिवार ओबामा से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। ओबामा ने उनसे कहा, ‘मैं आपके उपहार को न सिर्फ व्हाइट हाउस में लगाऊंगा बल्कि इसके मिलने संबंधी पावती भी आपको भेजूंगा।’ओबामा से मिलने वालों में अहिरवार की पत्नी गीता, बड़ा बेटा नरेंद्र, बेटी खुशबू और छोटा बेटा विशाल शामिल था।
पांच साल पहले भी की थी मुलाकात
ओबामा की पिछली भारत यात्रा के दौरान अहिरवार सात नवंबर 2010 को उनसे मिले थे। तब वे तुगलकाबाद में भारतीय पुरातत्व विभाग की ओर से मजदूर बच्चों के लिए बनाए एक स्कूल में काम करते थे। उनका बेटा नरेंद्र इसी स्कूल में पढ़ता था। इसी स्कूल के दाैरे के समय ओबामा रामदास से मिले थे। लेकिन यह स्कूल 2011 में तोड़ दिया गया। ओबामा से मुलाकात के समय रामदास ने झांसी के कटेरा में स्कूल खुलवाने की इच्छा जताई। इस पर ओबामा ने उनकी तारीफ की थी
ओबामा ने दिए तोहफे
अहिरवार परिवार को बराक व मिशेल ने दो पेन, दो मेडल दिए। व्हाइट हाउस की सील लगा एक प्रशस्तिपत्र भी मिला। इन्हें अमेरिकी दूतावास की ओर से एक फैमिली गिफ्ट भी मिला।