बेटियों को खूब पढ़ाएँ -मुख्यमंत्री श्री चौहान

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर जिले के बुदनी के ग्राम आमोन में चल रहे जन-कल्याण एवं विश्व शांति की कामना से हो रहे शतचण्डी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा में भाग लिया। श्री चौहान ने कहा कि हमारा देश कर्म प्रधान देश है। हमारे धर्मशास्त्रों में परमात्मा से जुड़ने के तीन मार्ग ज्ञान-मार्ग, भक्ति-मार्ग एवं कर्म-मार्ग बताये गये हैं। इन तीन में कर्म-मार्ग हमारे लिये श्रेष्ठ मार्ग है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि वे बेटियों को खूब पढ़ायें, जिससे वे समाज में खानदान का नाम रोशन कर सकें। श्री चौहान ने ग्राम मछबाई में संत रविदास सेवक समिति के कार्यकर्ताओं से भेंट की। श्री चौहान ग्राम आमोन एवं जैत में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों से उनकी कुशल-क्षेम पूछी।