इमालवा – भोपाल | वर्ल्डवाइड डायमंड मेन्युफेक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापट्टनम् के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेर बोकरिज ने अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मंगलवार को मुलाक़ात की । उन्होंने बताया कि उनका संस्थान भोपाल में 150 करोड़ रुपये लागत की शत-प्रतिशत निर्यातोन्मुखी हीरा प्र-संस्करण एवं पॉलिशिंग इकाई स्थापित कर रहा है। इस उद्योग में कोई 2500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री से श्री मेर बोकरिज ने इस इकाई का जुलाई के प्रथम सप्ताह में शुभारंभ का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभागीय अधिकारियों के सहयोगात्मक व्यवहार से इकाई की स्थापना की सभी कार्यालयीन औपचारिकताएँ पूरी हो गयी हैं। इस परियोजना को विकास आयुक्त, विशेष आर्थिक प्रक्षेत्र इन्दौर द्वारा 100 प्रतिशत निर्यातोन्मुखी इकाई का दर्जा स्वीकृत किया गया है। प्रदेश शासन ने कच्चे हीरों के आयात और निर्यात के लिये किम्बर्ली प्रोसेस सर्टिफिकेट जारी करने तथा लघु उद्योग निगम को नोडल एजेंसी बनाया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री एस.के. मिश्रा और ट्रायफेक के प्रबंध संचालक श्री अरुण भट्ट भी उपस्थित थे।