एमपी की बहुचर्चित और हाईप्रोफाइल सीट भोपाल को लेकर अब बीजेपी की माथापच्ची कम होती नजर आ रही है। इस सीट से बीजेपी के टिकट पर साध्वी प्रज्ञा सिंह का चुनाव लड़ना तय हो गया है। बुधवार को साध्वी प्रज्ञा ने बीजेपी का दामन थाम लिया। साध्वी को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई।
बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि ‘चुनाव लडूंगी और जीतूंगी। उन्होंने आगे कहा कि ‘कोई चुनौती नहीं है मेरे लिए, मैं धर्म पर चलने वाली हूं।’ बता दें, कांग्रेस ने इस सीट से दिग्विजय सिंह को टिकट दिया है।
भोपाल सीट पर नामांकन शुरू
भोपाल लोकसभा सीट पर 12 मई को चुनाव होना है। इसके लिए 16 अप्रैल से नामांकन शुरू हो गया है।