गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने आज गुफा मंदिर को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले पहुँच मार्ग पर पुलिया की आधारशिला रखी। श्री गौर ने कहा कि पुलिया के निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी। पुलिया का निर्माण 10 लाख 76 हजार की लागत से लोक निर्माण विभाग कर रहा है। यह कार्य एक माह में पूरा कर लिया जायेगा।
श्री गौर ने बताया कि लाल घाटी चौराहा से नेवरी मंदिर होते हुए डीआईजी बंगला तक एक करोड़ की लागत से सड़क डामरीकरण और इसी सड़क की एक पुलिया का निर्माण भी जल्दी शुरू होगा। पुलिया डीआईजी बंगला के पास लगभग 57 लाख की लागत से बनेगी।