मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 54 आइपीएस व 29 आइएएस हुए इधर से उधर

0

मुख्‍यमंत्री शिवराज‍ सिंह चौहान ने मुख्‍य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के साथ बैठकर राज्‍य की प्रशासनिक एवं पुलिस व्‍यवस्‍था को चुस्‍त-दुरूस्‍त करने की नीयत से एक ही दिन में दोनों ही सेवाओं के अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी। एक अन्‍य आदेश में गृह विभाग ने 1988 बैच के पांच अधिकारियों को अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक पद पर पदोन्‍नत कर उनकी पदस्‍थापना के आदेश जारी किये हैं।

पदोन्‍नति और पदस्‍थापना

भारतीय पुलिस सेवा के 1988 बैच के जिन अधिकारियों को आईजी से एडीजीपी के पद पर पदोन्‍नत किया गया हैं, उनमें अन्‍वेष मंगलम आईजी अजाक पीएचक्‍यू भोपाल को एडीजीपी दूरसंचार पीएचक्‍यू भोपाल, सुरेन्‍द्र कुमार पाण्‍डे आईजी कानून-व्‍यवस्‍था एवं सुरक्षा पीएचक्‍यू भोपाल को एडीजीपी नक्‍सल अभियान भोपाल, कैलाश मकवाणा आईजी प्रबंध पुलिस मुख्‍यालय, भोपाल को एडीजीपी यथावत, एमआर आसुदानी आईजी आर एण्‍ड डी एवं पुलिस मैन्‍युअल भोपा को एडीजीपी यथावत, तथा प्रदीप कुमार रूनवाल आईजी नारकोटिक्‍स पीएचक्‍यू भोपाल को एडीजीपी होमगार्ड भोपाल पदस्‍थ किया गया हैं।

स्‍थानान्‍तरण

राज्‍य के गृह विभाग ने रविवार शाम को जारी आदेश में एमआर कृष्‍णा एडीजीपी अअवि पीएचक्‍यू भोपाल को प्रशिक्षण पीएचक्‍यू, भोपाल, राजेन्‍द्र कुमार एडीजीपी प्रशिक्षण पीएचक्‍यू को अअवि पीएचक्‍यू, बी. मारिया कुमार एडीजीपी/ ओएसडी दूरसंचार पीएचक्‍यू भोपाल एवं पीएसओ टू डीजीपी को एडीजीपी इंटीग्रेटेड ट्रैनिंग कॉम्‍पलेक्‍स भौंरी, भोपाल, विजय यादव एडीजीपी एवं आईजी रेंज भोपाल को एडीजीपी राज्‍य आर्थिक अपराध अनवेषण ब्‍यूरो भोपाल, यूसी षडंगी एडीजीपी एवं आईजी ग्‍वालियर रेंज को एडीजीपी डकैत विरोधी अभियान ग्‍वालियर, संजय कुमार झा आईजी राज्‍य अपराध अभिलेख ब्‍यूरो पीएचक्‍यू को आईजी जबलपुर रेंज, श्रीमती अनुराधा शंकर आईजी इंदौर रेंज को आईजी प्रशासन पीएचक्‍यू भोपाल, वि‍पिन कुमार माहेश्‍वरी आईजी एटीएस पीएचक्‍यू भोपाल को आईजी इंदौर रेंज, एपी सिंह आईजी विसबल, प्रशिक्षण एवं अभियान पीएचक्‍यू भोपाल को आईजी तकनीकी सेवायें पीएचक्‍यू भोपाल, अशोक अवस्‍थी आईजी विशेष पुलिस स्‍थापना लोकायुक्‍त संगठन भोपाल को आईजी एटीएस भोपाल, व्‍ही. मधु कुमार आईजी जबलपुर रेंज को आईजी उज्‍जैन रेंज, उपेन्‍द्र कुमार जैन आईजी उज्‍जैन रेंज को आईजी भोपाल रेंज, श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्‍तव आईजी महिला अपराध एवं अअवि जबलपुर को वर्तमान पद के साथ-साथ आईजी विसबल जबलपुर का अतिरिक्‍त प्रभार, आदर्श कटियार आईजी राज्‍य आर्थिक अपराध अन्‍वेषण ब्‍यूरो भोपाल को आईजी ग्‍वालियर रेंज तथा सुश्री सोनाली मिश्रा आईजी गुप्‍त वार्ता पीएचक्‍यू को आईजी कानून-व्‍यवस्‍था एवं सुरक्षा पीएचक्‍यू पदस्‍थ किया गया हैं।

इसी आदेश में उमेश जोगा डीएआईज बालाघाट एवं अतिरिक्‍त प्रभार डीआईजी छिंदवाड़ा रेंज को डीआईजी छिंदवाड़ा रेंज, आरएल प्रजापति डीआईजी रेल मप्र भोपाल को डीआईजी ग्रामीण भोपाल रेंज, डीपी सिंह डीआईजी होमगार्ड जबलुपर को बालाघाट रेंज, आईपी कुलश्रेष्‍ठ डीआईजी पीएचक्‍यू भोपाल को डीआईजी उज्‍जैन रेंज, एसपी सिंह सेनानी 24 वीं वाहिनी विसबल जावरा को सेनानी 15 वीं वाहिनी विसबल इंदौर, मनोहर सिंह जामरा एसपी उमरिया को एसपी डिण्‍डौरी, संतोष सिंह एसपी हॉकफोर्स पीएचक्‍यू भोपाल को एसपी ग्‍वालियर, आरपी सिंह एसपी शिवपुरी को सेनानी 29 वीं वाहिनी विसबल दतिया, जीजी पाण्‍डेय एसपी नरसिंहपुर को एसपी शहडोल, डीके सिंह एसपी शहडोल को सेनानी 26 वीं वाहिनी विसबल गुना, रमन सिंह सिकरवार एसपी रतलाम को एसपी शिवपुरी, जीके पाठक एसपी ग्‍वालियर को एसपी रतलाम, भगवत सिंह चौहान एसपी रीवा को एसपी धार, अनिल कुमार शर्मा एसपी देवास को एसपी रेल जबलपुर, प्रीतम सिंह ऊईके सेनानी 35 वीं वाहिनी विसबल मण्‍डला को एसपी उमरिया, बीपी चंद्रवंशी एसपी विदिशा को एसपी राजगढ़, संजय कुमार एसपी मुख्‍यालय भोपाल को एआईजी पीएचक्‍यू, धमेन्‍द्र सिंह चौधरी एसपी सीधी को एसपी विदिशा, अनिल माहेश्‍वरी एसपी पन्‍ना को एसपी देवास, राकेश कुमार जैन एसपी सिवनी को सेनानी 18 वीं वाहिनी विसबल शिवपुरी, सुशांत कुमार सक्‍सेना एसपी धार को सेनानी द्वितीय वाहिनी विसबल ग्‍वालियर, श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र  एसपी राजगढ़ को सेनानी 24 वीं वाहिनी विसबल जावरा, आकाश जिंदल एसपी भिण्‍ड को एसपी रीवा, सचिन अतुलकर एसपी बालाघाट को एसपी भिण्‍ड, कुमार सौरभ एसपी अशोकनगर को सेनानी 14 वीं वाहिनी विसबल ग्‍वालियर, रूडोल्‍फ अल्‍वारेस आरजे एडि. एसपी मुरैना को एसपी सीधी, तरूण नायक एडि. एसपी भिण्‍ड को एसपी अशोकनगर, अजीत सीएसपी जबलपुर को एडि. एसपी बालाघाट, आरएस डहेरिया एसपी अनूपपुर को सेनानी 9 वीं वाहिनी विसबल रीवा, प्रेमबाबू शर्मा एसएसपी रेडियो भोपाल को एसपी रेल भोपाल, आरसी पंवार सेनानी 15 वीं वाहिनी विसबल इंदौर को सेनानाी एपीटीसी इंदौर, मिथलेश शुक्‍ला एडि. एसपी जबलपुर को एसपी सिवनी, विनीत खन्‍ना एआईजी राआअअ ब्‍यूरो भोपाल को एसपी पन्‍ना, मनीष कपूरिया एसपी विशेष्‍ा पुलिस स्‍थापना लोकायुक्‍त संगठन जबलपुर को एसपी बालाघाट, आरआरएस परिहार एसपी पीटीएस उमरिया को सेनानी 35 वीं वाहिनी विसबल मण्‍डला, धर्मवीर सिंह यादव एडि. एसपी भोपाल को एडि. एसपी भिण्‍ड, रघुवंश के सिंह एडि. एसपी ग्‍वालियर को एडि. एसपी मुरैना तथा आलोक कुमार सिंह एडि. एसपी हरदा को एडि. एसपी शिवपुरी पदस्‍थ किया गया हैं।

शिवपुरी मामले में एसपी पर गिरी गाज

विधानसभा में ध्‍यानाकर्षण के माध्‍यम से शिवपुरी में उत्‍सव नामक बच्‍चे के अपरहरण मामले में मचे हंगामें के बाद राज्‍य शासन ने शिवपुरी के एसपी एवं एक अन्‍य अधिकारी को वहां से हटा दिया हैं। इसी प्रकार धार एसपी को भी बदला गया है। भोजशाला मामले में इंदौर आईजी एवं एसपी धार पर भाजपा के ही कार्यकर्ताओं ने इनकी शिकायत मुख्‍यमंत्री एवं अन्‍य स्‍तर पर की थी। इसके अतिरिक्‍त इंदौर, भोपाल, ग्‍वालियर, उज्‍जैन, जबलपुर के आईजी नये पदस्‍थ किये गये हैं। वहीं डिण्‍डौरी, ग्‍वालियर, शहडोल, शिवपुरी, रतलाम, उमरिया, राजगढ़, विदिशा, देवास, रीवा, भिण्‍ड, एसपी मुख्‍यालय भोपाल, सीधी, अशोकनगर, सिवनी के एसपी बदले गये हैं।