मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को राज्य शासन के संकल्प के अनुसार विद्युत आपूर्ति जारी रहे। बैठक में बताया गया कि आवश्यकता पड़ने पर अल्पावधि के टेंडर आमंत्रित कर प्रदेशवासियों को विद्युत उपलब्ध करवायी जायेगी।

बैठक में बताया गया कि मानसून की कमी से पूरे प्रदेश में बिजली की मांग बढ़ी है। आगामी त्योहारों के दिनों में मांग में कुछ और वृद्धि होगी। पिछले दिनों सिंचाई शुरू होने जाने से भी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की मांग बढ़ रही है। इसके चलते पिछले दो-एक दिन कहीं कहीं विद्युत आपूर्ति थोड़ी बाधित हुई थी। स्थिति में अब सुधार है। अगले पांच-सात दिनों में प्रदेश में 8 हजार मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू हो जायेगी। प्रदेश में किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली मिलती रहेगी। बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला, प्रमुख सचिव ऊर्जा मो. सुलेमान भी उपस्थित थे।

By parshv