मध्यप्रदेश में स्थापित होगा देश का दूसरा नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट

0

इमालवा – भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अथक प्रयासों के कारण मध्यप्रदेश को केंद्र सरकार एक और सौगात देने जा रही है। देश का दूसरा नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीटयूट मध्यप्रदेश में स्थापित होगा। पहला फरीदाबाद में है। इसके खुलने से प्रदेश के युवाओं को नए सेक्टर में जाने का रास्ता खुलेगा।

इस इंस्टीटयूट को कहां स्थापित करना है, केंद्र सरकार ने इस संबंध में राज्य सरकार को तय करने को कहा है। सूत्रों का कहना है कि उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया इस इंस्टीटयूट को शिवपुरी में स्थापित करवाना चाहती हैं, वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इसे विदिशा लाना चाहती हैं। अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेना है।

हाल ही में भोपाल प्रवास पर आए केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री से इंस्टीटयूट के लिए जल्द से जल्द स्थान चिन्हित करने को कहा है, जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके। हालांकि ऊर्जा विभाग ने शिवपुरी और विदिशा दोनों ही जगह इंस्टीट्यूट के लिए जगह तलाशना शुरू कर दी है।

25 एकड़ में करोड़ों की लागत से बनेगा

मप्र में स्थापित होने वाले देश के दूसरे इंस्टीटयूट की स्थापना 25 एकड़ में की जाएगी। इस पर लगभग 10 करोड़ का खर्च आएगा, जिसे केंद्र सरकार वहन करेगी। संस्था के स्थापित होने से प्रदेश ही नहीं, देशभर के पावर कंपनियों के इंजीनियरों को प्रशिक्षित किया जाएगा। वहीं एमबीए और इंजीनियरिंग की तर्ज पर पावर सेक्टर का कोर्स कराया जाएगा।

विदिशा या शिवपुरी में से किसी एक जगह नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीटयूट की स्थापना होगी। इसके लिए जमीन चिन्हित की जा रही है।

– आईसीपी केसरी, प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग