मध्य प्रदेश में हाईवोल्टेज ड्रामा, कमलनाथ से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह

0

मध्य प्रदेश में बड़ा सियासी ड्रामा चल रहा है। राज्यसभा चुनाव से पहले खबर है कि कांग्रेस के 6 मंत्री सहित 17 विधायक बेंगलुरु पहुंच गए हैं। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह देर शाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने उनके घर पहुंचे। वहीं, बीजेपी ने कल अपने विधायकों की बैठक बुलाई है।

मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार पर एक बार फिर से सियासी संकट के बादल छा गए हैं। बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्या सिंधिया गुट के छह मंत्रियों समेत 17 विधायक बेंगलुरु पहुंचे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु पहुंचने वाले मंत्रियों में इमरती देवी, प्रद्युमन सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूर और महेन्द्र सिंह सिसोदिया शामिल हैं। इन मंत्री और विधायकों को बेंगलुरु के आउटस्कर्ट इलाके के रिसॉर्ट में ठहराया गया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी विधायक एवं पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह रविवार शाम को भोपाल पहुंचे और मुख्यमंत्री निवास में कमलनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद एक फोटो भी सामने आया, जिसमें बिसाहूलाल सिंह, मुख्यमंत्री और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ दिखायी दिए। अभी दो विधायक हरदीप सिंह डंग और रघुराज कंसाना भी पिछले एक सप्ताह से ‘लापता’ हैं। डंग ने तो विधानसभा की सदस्यता से अपना त्यागपत्र भी कथित तौर पर भेज दिया है।