इमालवा – ग्वालियर । ताजमहल देखने के लिए अपने पति के साथ आगरा जा रही स्विट्जरलैंड की महिला से मध्य प्रदेश के दतिया में गैंग रेप की वारदात सामने आई है। पुलिस ने सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर महिला को इलाज और मेडिकल के ग्वालियर भेज दिया है।
महिला ओरछा से अपने पति के साथ आगरा जाने के लिए रवाना हुई थी। दोनों रात गुजारने के लिए दतिया में रुक गए। इसी दौरान 7 लोगों ने उन्हें घेरकर पहले बुरी तरह से पिटाई की, इसके बाद बारी बारी से सबने विदेशी महिला के साथ बलात्कार किया। इसके बाद बलात्कारी उसे सड़क पर बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। महिला को गंभीर हालत में ग्वालियर भेजा गया है। पुलिस ने सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।