इमालवा – भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी के कार्यकर्त्ता महाकुंभ को संबोधित करते हुए पार्टी की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शिवराज सिंह चौहान के काम की तारीफ की। इसके साथ ही गुजरात के सीएम ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को अपना मार्गदर्शक बताया।
नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही, उन्होंने सीबीआई को चुनाव मे उतारा है। मोदी ने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस आपातकाल को याद कर ले, देश चुन चुन कर हिसाब लेगा।
मध्य प्रदेश में बिजली का उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा कि पचास सालों में जो कांग्रेस ने नहीं किया शिवराज चौहान ने दस सालों में कर दिया। अगर गुजरात में सरदार सरोवर योजना में गेट लग जाता है तो मध्य प्रदेश को बड़ी मात्रा में बिजली मिलेगी लेकिन दिल्ली की सल्तनत को ये मंजूर नहीं है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस में अगर हिम्मत हो तो हम नेताओं और कार्यकर्ताओं से लड़े, ना कि मध्य प्रदेश की जनता को बेवजह तंग करे।
मोदी ने कार्यकर्त्ताओं से कहा कि पटवा जी की सरकार के बाद आप लोगों से एक चूक हो गई, आपने कांग्रेस को मौका दिया और उन्होंने दस सालों में मध्य प्रदेश को बर्बाद कर दिया। बीमारू बना दिया। शिवराज चौहान फिर उसे पटरी पर लाए। मोदी ने सबको आगाह किया कि फिर से कहीं चूक होने न पाए। एमपी में कांग्रेस दस सालों से भूखी है।
मोदी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि दिल्ली की सरकार शिवराज की योजनाए में अड़ंगा लगाती है। अटल जी, आडवाणी जी की सरकार में एक राज्य ने भी ऐसी शिकायत नहीं की। आज मध्य प्रदेश में अगर कोई कठिनाई है तो उसकी वजह दिल्ली की सल्तनत है।
मोदी ने कहा कि आंकड़ों में भी जब अच्छी तरह से सरकार के कामकाज के आंकड़े आते हैं तो टॉप 5 में हमेशा बीजेपी की या फिर एनडीए की सरकार होती है। जब कांग्रेस ने इस पर गौर किया तो बजाय इसके की अपनी सरकारों को अच्छा करने को कहते, उन लोगों ने इन आंकड़ों को जारी करने पर रोक लगा दी।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी की जीत में रत्ती भर भी संदेह नहीं है। मोदी ने कहा कि शिवराज जी का भाषण मैंने आज से बीस साल पहले मैंने सुना था, उनके भाषण के बाद हम जैसे कार्यकर्ताओं को पंडित दीनदयाल को समझने में आसानी हो जाती थी। अंत्योदय की धारणा को सच कर दिखाया। शिवराज चौहान ने 20 साल पहले उस भाषण में जो बोला था उसका एक-एक शब्द उतार कर गरीबों का कल्याण किया। जहां-जहां बीजेपी को जनता ने मौका दिया हमारी सरकार ने सबका विकास किया है। अब दिल्ली सरकार भी इंक्लूसिव ग्रोथ की बातें करने लगी है। इसका सारा श्रेय शिवराज जी को जाता है।
मोदी ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं को कहा कि महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाने के लिए देश को कांग्रेस मुक्त करना होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2014 में देश में बीजेपी की सरकार होगी और इसके पहले मध्य प्रदेश में पार्टी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी।
{source}
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”//www.youtube.com/embed/7d2IGWcLWMc” frameborder=”0″ allowfullscreen></iframe>
{/source}