महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस ने आज यहाँ ‘वुमेन आंत्रप्रन्योरशिप फॉर सस्टेनेबल एनर्जी’ वर्कशाप में कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में संलग्न सामाजिक संस्थाएँ, महिलाओं को स्व-रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये लक्ष्यों का सरलीकरण करें। उन्होंने कहा कि ऐसे कई क्षेत्र हैं जिनमें वस्तुओं की पूर्ति नहीं हो पा रही है। उनमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाओं को प्रशिक्षित कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सकता है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि इससे महिलाओं के जीवन स्तर में व्यापक सुधार की संभावनायें बढ़ेंगी।
वर्कशाप में स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप पॉलिसी इम्पेक्ट (एमएंडई) की प्रमुख सुश्री निष्ठा सत्यम शामिल हुईं। उन्होंने इस अवसर पर मध्यप्रदेश में ऊर्जा के क्षेत्र में महिला उद्यमिता के लिये रोडमेप का प्रेजेन्टेशन किया।